नाहन में कोटड़ी मार्ग पर चिट्टा बरामद

नाहन : सिरमौर पुलिस की नशे के खिलाफ कड़ी कारवाई जारी है। आज नाहन में पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर नाहन-कोटड़ी लिंक रोड पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल HP18C-5107 पर सवार व्यक्ति प्रिंस कुमार, निवासी वाल्मीकि बस्ती नाहन के के कब्जे से 12.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

आरोपी के खिलाफ सदर थाना नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी रमन मीणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।