सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना करें-सुमित खिमटा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता के समस्त प्रावधानों की सख्ती से अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित बनायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा आज सोमवार को नाहन में आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी के सरकारी सदस्यों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
सुमित खिमटा ने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता की स्टैंडिग कमेटी आदर्श आचार संहिता के तहत आने वाले मामलों की निगरानी करेगी और नियमानुसार उनका निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता निर्वाचन की घोषणा से लेकर मतगणना प्रकिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी।

Code Conduct  Lok Sabha elections

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान लागू होने वाली आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों के बारे में सभी राजनैतिक दल और प्रत्याशी संपूर्ण जानकारी हासिल करें लें ताकि निर्वाचन प्रकिया के दौरान संहिता की किसी भी प्रकार से उल्लंघना न हो।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उददेश्य सभी राजनैतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव में बराबर का अवसर प्रदान करना और निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाना बनाना है।
सुमित खिमटा ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि आदर्श आचार संहिता लागूू होने के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग न हो। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास पर पूर्णतः प्रतिबंधा रहेगा और कोई भी नया कार्य शुरू नहीं किया जा सकेगा, केवल पहले से चल रहे विकास कार्यों को ही जारी रखा जा सकेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए विभिन्न निगरानी टीमों का गठन किया गया है और लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सभी टीमों के प्रभारी और सदस्य आवंटित कार्यों को बिना किसी भेदभाव के साथ गंभीरतापूर्वक संपन्न करना सुनिश्चित बनायें।
आदर्श आचार संहिता के सदस्यों में एसडीएम नाहन सलीम आजम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोलटा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अभिषेक मित्तल, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, उप निदेशक उच्च शिक्षा कर्म सिंह, महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र साक्षी सत्ती, उप निदेशक उद्यान डा. एस.के. बक्शी, उप निदेशक कृषि राजेन्द्र ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद संजय तोमर के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में कांग्रेस से कैप्टन सलीम अहमद, भाजपा से संजय गोयल भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।