नाहन : देहरादून NH-7 पर दोसड़का के समीप HRTC की बस और कार के बीच टक्कर

नाहन : सोमवार सुबह नेशनल हाईवे-7 पर दोसड़का के समीप नाहन से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस और कालाअंब से नाहन की तरफ आ रही कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है। परंतु भला ये रहा कि इसमें किसी भी सवारी और ना ही कार चालक को कोई चोट पहुंची ।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
hrtc bus car acident

जानकारी के मुताबिक कार चालक तेज गति से आ रहा था और अचानक बस को देखकर हड़बड़ा गया जिसकी वजह से कार और बस के बीच टक्कर हो गई थी। कार चालक और एचटीसी के बीच मौके पर ही समझौता हो गया और कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।