नाहन : सोमवार सुबह नेशनल हाईवे-7 पर दोसड़का के समीप नाहन से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस और कालाअंब से नाहन की तरफ आ रही कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है। परंतु भला ये रहा कि इसमें किसी भी सवारी और ना ही कार चालक को कोई चोट पहुंची ।
जानकारी के मुताबिक कार चालक तेज गति से आ रहा था और अचानक बस को देखकर हड़बड़ा गया जिसकी वजह से कार और बस के बीच टक्कर हो गई थी। कार चालक और एचटीसी के बीच मौके पर ही समझौता हो गया और कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।