नाहन : शहर के नामी स्कूल अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने आज सीबीएसई द्वारा जारी बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया है। अरिहंत स्कूल पहले हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध था। विद्यालय का यह सीबीएसई का पहला परीक्षा परिणाम है। पहले ही प्रयास में विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत -प्रतिशत रहा। विद्यालय के कुल 120 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे और 14 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
प्रथम स्थान पर गुनीत कौर रही उन्होंने 98% अंक हासिल किये। गीतांजलि 96.2% अंक के साथ दूसरे स्थान और रिया व नविशा 95.8% अंक प्राप्त के साथ तृतीय स्थान पर रही ।
अनिल जैन एवं जनरल सचिव सचिन जैन ने इसका पूर्णता श्रेय प्रबंधक प्रधानाचार्य देविंदर के. साहनी को दिया , जिन्होने पिछले वर्ष ही विद्यालय का कार्यभार संभाला है और जिनके पास तीन दशकों का अनुभव है। उन्होंने अपने अध्यापकों तथा अन्य सहायक कर्मचारियों का हर्षोल्लास के साथ आभार व्यक्त किया ।