Hills Post

धर्मपुर कॉलेज में कॉमर्स सोसाइटी का गठन किया

dharmpur collage

सोलन: राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर (सोलन) के वाणिज्य विभाग द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. बवीता शर्मा की अध्यक्षता में  ‘कॉमर्स सोसाइटी’ का गठन किया गया। इस समिति के गठन में कॉमर्स विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने वोटिंग के जरिए अनेक पदाधिकारियों का चयन किया।

बी. काम. तृतीय वर्ष की सृष्टि नेगी को इस सोसाइटी का अध्यक्ष तथा अंजलि को उपाध्यक्ष चुना गया। सचिव तथा‌ सह-सचिव पद के लिए बीकॉम द्वितीय वर्ष के गौरव और निखिल का चयन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त कोषाध्यक्ष के पद के लिए यशराज को तथा यामिनी, रेषव और सुलेमान को सोसाइटी के सदस्य के रूप में चुना गया।

डॉ. बविता शर्मा ने बताया कि यह सोसाइटी महाविद्यालय में इस अकादमी सत्र में वाणिज्य विषय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करवाएगी। इस निर्वाचन प्रक्रिया में सभी विद्यार्थियों के साथ अंशुल, विकल्प,पारस, कृतिका और  करूण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।