Hills Post

दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

सोलन: भारत  विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश की ओर से भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रदेश की 6 शाखाओं की  12 टीमों ने लिया भाग। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कसौली इंटरनेशनल स्कूल क्विज वरिष्ठ वर्ग तथा कनिष्ठ वर्ग में क्रिसेंट मून पब्लिक स्कूल बद्दी रहा प्रथम रहा। इस  मौके पर शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन की फाउंडर तथा अध्यक्षा सरोज खोसला रही मुख्य अतिथि रही।

bharat vikas

भारत विकास परिषद् हिमाचल प्रदेश पूर्व ने भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सोलन का आयोजन कसौली इंटरनेशनल स्कूल कसौली में आयोजित की।  भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष आर.एस.सक्सेना, महासचिव अशोक टंडन, कोषाध्यक्ष एन.के.खट्टर, सत्यम शर्मा तथा वीरेंदर सहगल, डॉ.मुकेश प्रभाकर,  एवं अन्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, शाल  एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।भारत विकास परिषद्  के महासचिव अशोक टंडन ने मंच का संचालन किया तथा देवेन्द्र गुप्ता ने धन्यवाद किया। इन शाखाओं की पाठशालाओं ने लिया भाग भारत को जानो क्विज तथा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सोलन, सिरमौर, शिमला, परवाणू , बद्दी तथा पौंटा साहिब शाखाओं की विभिन्न पाठशालाओं ने भाग लिया।

ये रहे परिणाम: 

भारत को जानो क्विज के वरिष्ठ वर्ग में परवाणू शाखा से कसौली इंटरनेशनल स्कूल प्रथम दूसरे स्थान पर शिमला शाखा से दयानंद पब्लिक स्कूल तथा तीसरे स्थान पर सोलन शाखा से दयानंद आदर्श विद्यालय रहा। कनिष्ठ वर्ग में पहले स्थान पर बद्दी शाखा से क्रिसेंट मून पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर शिमला ब्रांच से तथा तीसरे स्थान पर परवाणू ब्रांच से कसौली इंटरनेशनल स्कूल रहा  रहा । राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला प्रथम, दिविने पब्लिक स्कूल पौंटा साहिब द्वितीय तथा ग्रीन एप्पल स्कूल बद्दी  तृतीय रहा. मुख्य अतिथि ने सभी को ट्रोफ, प्रमाणपत्र तथा मैडल देकर सम्मानित किया।