शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही है, इस जश्न की तैयारी के बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार लड़खड़ाते और गिरते हुए अपना कार्यकाल पूरा कर रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा प्रदेश हैरान और परेशान है कि इस 2 साल के कार्यकाल में सुक्खू सरकार ने प्रदेश को 20 साल पीछे धकेल दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के इतिहास में अब तक की यह सबसे निकम्मी सरकार है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के 2 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और सरकार के मंत्री एवं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा को भी इसकी जानकारी नहीं है, यह साफ दिखता है कि सरकार और संगठन में ताल मेल नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार को 2 साल की उपलब्धियां इस प्रकार हैं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त ना देना और 125 यूनिट बिजली बंद कर देना, 18 से 60 साल की महिलाओं को ₹1500 ना देना, युवाओं को रोजगार न देना उल्टा डेढ़ लाख पदों को समाप्त कर देना, गोबर दूध और युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड उपलब्ध न करना। देश भर में जाकर हिमाचल में गारंटी पूरा करने का झूठ बोलना।
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक कंपनी के 64 करोड़ देने के बदले हिमाचल भवन को गिरवी रख दिया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वह कंपनी तो लिखित में सरकार के पक्ष में ब्याज राशि भी छोड़ने को तैयार थी। यह सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने CPS बचाने के लिए अभी तक 6 करोड़ का खर्च कर चुकी है और अब तो सुप्रीम कोर्ट में एक पेशी के 3 करोड रुपए दे रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पर्यटन विभाग के 18 होटल बंद हो गए और इनको बेचने की साजिश शुरू हो गई है, क्या इन होटल में केवल ऑक्युपेंसी ही एक मापदंड होता है, क्या होटलों में किसी अन्य कार्यों से इनकम नहीं होती ? ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायालय की आड़ में सरकार चोरी के रास्ते से इन होटल को बेचने का प्रयास कर रही थी ।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तो 90000 करोड़ लोन का आंकड़ा भी सरकार ने पर कर लिया है। जयराम सरकार ने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार का उद्देश्य होली लॉज मुक्त कांग्रेस है। इस सरकार के मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी मजबूर मंत्री बन के रह गए हैं।