कांग्रेस सरकार तालेबंदी वाली सरकार, विकास के लिए फिर मोदी सरकार: कश्यप

शिमला: भारतीय जनता पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी एंव सांसद सुरेश कश्यप ने ठियोग में पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लिया और जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान का पर्व आ रहा हैं और जिसके लिए आप सबको जुटना पड़ेगा। आप सबका एक-एक वोट मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहायक होगा। अगर सभी यह सोचते रहे कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण करवा दिया, धारा 370 समाप्त कर दी, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी दिया, मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक वाली प्रथा समाप्त कर दी। वो सारे काम कर दिए और हमने मान लिया कि वोट अपने आप पड़ जाएगा, लेकिन हमे इस बात को लेकर नहीं चलना चाहिए बल्कि सभी को मेहनत करनी पड़ेगी।

kashyap

सुरेश कश्यप ने कहा कि हमें घर घर जाकर वोट की अपील करनी पड़ेगी ताकि एक-एक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के लिए आगे बड़े और वोट करें। इसलिए मैं आप सबसे ही निवेदन करना चाहूंगा कि अब बैठने का समय नहीं है, रुकने का समय भी नहीं है, हम सबको कढ़ी मेहनत करनी पड़ेगी ताकि चारों की चारों सीटें हम जीत सके और शिमला सीट को चौथी बार जीत कर मोदी जी के हाथों को मजबूत कर सकें। 

सुरेश कश्यप ने कहा कि आपदा के समय में हमारी केंद्र सरकार ने प्रदेश की भरपूर मदद की जिसमें जनता के लिए 11,000 मकान दिए, 1782 करोड़ रूपये की राशि राहत के तौर पर  हिमाचल प्रदेश को दिये। उन्होंने इस सरकार पर आरोप लगाया कि इस राहत राशि की भी बंदरबांट की तरह चुन-चुन कर अपने चहेते लोगों में बांट दिए। यही कारण है कि इनके 6 विधायक पार्टी को छोड़कर चले गए।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में हिमाचल की जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करेगी व हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले समय में ड़बल इंर्जन की सरकार बनना निश्चित है।