संवाददाता

श्री रेणुका जी क्षेत्र में समय पर रसोई गैस की सप्लाई नही होने से उपभोक्ता परेशान

Demo ---

श्री रेणुका जी: श्री रेणुका जी क्षेत्र में रसोई गैस की सप्लाई को लेकर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं | ददाहू क्षेत्र की बात की जाए तो बुकिंग के बाद भी कई -कई दिनों तक उपभोक्ताओं को सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं | सप्लाई को लेकर गैस एजेंसी संचालक तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं | कुल मिलाकर उपभोग्ता परेशान हो रहे हैं | गैस एजेंसी संचालक जोगेंद्र कुमार का कहना है कि कई बार सप्लाई करने वाले लड़कों की लापरवाही के कारण ऐसा हो जाता है। जबकि विभाग की निरीक्षक पिंकी देवी का कहना है कि स्थानीय क्षेत्रों में उसी दिन गैस डिलीवर हो जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो यह गैस एजेंसी की बड़ी लापरवाही है, जिस पर कार्रवाई की जा सकती है। विभाग का कहना है कि स्थानीय क्षेत्रों में बुकिंग के दिन या अगले दिन गैस की डिलीवरी होनी चाहिए और यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो ऐसे गैस एजेंसी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

lpg ddu

स्थानीय लोगों का आरोप है कि गैस की कालाबाजारी के कारण आम उपभोक्ताओं को इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । घरेलू उपभोक्ताओं का कहना है कि घरेलू सिलेंडरों की होटलों, ढाबा तथा चाय की दुकानों को अवैध सप्लाई की जा रही है। लेकिन विभाग इस पर कोई भी कार्यवाही करने में लाचार नजर आता है | यही कारण है कि इस गोरखधंधे पर लगाम नहीं लग पाई है | घरेलू उपभोगताओं को मिलाने वाली सप्लाई की व्यवसायिक कार्य के लिए उपयोग से उपभोक्ता परेशान हैं | लोगों ने मांग की है कि गैस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Demo ---