संवाददाता

ओच्छघाट स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह 

सोलन: सोलन जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल ओच्छघाट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।  इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  उन्होंने विभिन्न स्र्पधाओं में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमसी के मुख्य सलाहकार लगन सिंह ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

ochghat school

सीनियर सेकंडरी स्कूल ओच्छघाट की प्रिंसिपल पुनीत कौशल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूली गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बांधा समा। इस मौके पर स्कूल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर देश-प्रदेश की संस्कृति का बेहतर ढंग से प्रदर्शन किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि नरेंद्र ठाकुर ने वार्षिक समारोह के सफल आयोजन पर स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें सफलता आवश्य उनका वरण करेगी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वार्षिक समारोह के साथ ही स्कूल में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।