पंकज जयसवाल

सहकारी बैंक त्रिलोकपुर शाखा द्वारा एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की त्रिलोकपुर शाखा द्वारा, NABARD के सहयोग से आज भंडारीवाला गांव में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि, शाखा के वरिष्ठ कर्मचारी हरीश कुमार शर्मा ने ग्रामीणों और विशेषकर महिलाओं को अनावश्यक खर्चों को कम करने और बचत को प्रोत्साहित करने की सलाह दी ताकि संकट के समय में उनकी बचत काम आ सके।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

शिविर में हरीश शर्मा ने भारत सरकार की कई योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के साथ-साथ बैंक की विभिन्न योजनाओं, जैसे महिला सशक्तिकरण ऋण योजना, सपनों का संचय योजना (छात्रों के लिए), PIGMY बचत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के फायदों और एटीएम से संबंधित सुरक्षा सावधानियों पर भी जोर दिया, साथ ही ग्रामीणों को मोबाइल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया।

co operative bank camp

अंत में हरीश शर्मा ने ग्रामीणों से बैंक से अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया। इस शिविर में वार्ड सदस्य पुष्पांजलि, त्रिलोकपुर प्राथमिक कृषि क्रेडिट सोसाइटी के सचिव अशोक कुमार, खेम राज, मदन लाल, श्याम लाल, सुमन रानी, मनीषा देवी, रविश कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more