पंकज जयसवाल

सिरमौर उत्सव 2024 : सांस्कृतिक संध्या में मॉडलिंग और संगीत का जलवा

Demo ---

नाहन :स्टेपको द्वारा आयोजित सिरमौर उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में बेबी शो, जूनियर मॉडलिंग और मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि इंडस्ट्रियलिस्ट सुखदेव सिंह के साथ सुशील अत्री और अधिवक्ता प्रशांत ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्षद राकेश गर्ग ने भी शिरकत की।

मॉडलिंग प्रतियोगिता में बच्चों को पुराने ज़माने की वेशभूषा में रैंप पर चलते देख दर्शक उत्साह से भर उठे। बड़ों की मॉडलिंग ने भी कार्यक्रम में खासा आकर्षण जोड़ा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रजित सिंह कंवर, अमित अत्तरी और राजीव सोढ़ा शामिल थे।

sirmour utsav nahan

इसके अलावा, मुसाफिर मनीष ने अपने गानों से समां बांधा, जबकि रितिक चुग और अनवर के गिटार प्रदर्शन ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया। उत्सव की तृतीय संध्या में बॉडी बिल्डिंग, वेट लिफ्टिंग और सीनियर मॉडलिंग का अंतिम राउंड आयोजित किया जाएगा, जो और भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

Demo ---