श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में बुधवार के दिन एक कोरोना पॉजिटिव की मौत होने का समाचार मिला है | बताया जाता है कि तबीयत खराब होने के चलते मरीज को अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन नजदीकी अस्पताल (CHC) पहुंचने पर डाक्टर ने बताया कि 47 वर्षीय उक्त शख्स की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। डाक्टर ने बताया कि मृत व्यक्ति के लक्ष्णों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई |

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजस्व विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार संगड़ाह स्वास्थ्य खंड में गत वर्ष 15 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने अपनी जान गवांई, लेकिन इस वर्ष कोविड से मौत का यह पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार बाद दोपहर सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया। बताया जाता है कि, मृतक घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था | स्थानीय पंचायत सचिव की मौजूदगी में पी पी ई किट पहन कर ग्रामीणों द्वारा उसका अंतिम संस्कार किया। मामले की पुष्टि करते हुए एस डी एम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कहा कि, कोविड प्रोटोकोल के तहत मृतक का अंतिम संस्कार करवाया गया है |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version