मण्डी शिवरात्रि: मुख्यमंत्री ने किया पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया

Photo of author

By Hills Post

मण्डी: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत देर सायं मण्डी के अन्तरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जतिन शर्मा द्वारा रचित गीत-ऐसी हमारी मण्डी-भी जारी किया। इस अवसर पर उपायुक्त मण्डी एवं मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

हिमाचल प्रदेश पुलिस बैंड के हुनरबाज के नाम से प्रसिद्ध हार्मनी ऑफ द पाइन्स की प्रस्तुति प्रथम सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण रही।मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं रेडक्रॉस सोसायटी की अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा डॉ. साधना ठाकुर, विधायक विनोद कुमार, इंदर सिंह गांधी, जवाहर ठाकुर और प्रकाश राणा, पर्यटन विकास बोर्ड की उपाध्यक्ष रशिम धर सूद, बाल कल्याण परिषद की महासचिव पायल वैद्य, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री भी इस अवसर अन्य सहित उपस्थित थीं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।