Hills Post

पाइनग्रोव स्कूल में वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जमाया रंग

Demo ---

सोलन: पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में शनिवार को 33वें वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रंग जमाया। भारतीय सेना के प्रतिष्ठित अधिकारी जनरल मनोज पांडे, पीवीएसएम एवीएसएम वीएसएम एडीसी, पूर्व थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जनरल पांडे के 50 सहपाठी भी सपरिवार उपस्थित रहे, जिनमें कई जनरल, मार्शल और एडमिरल शामिल थे। वे सभी पाइनग्रोव स्कूल के प्रति अपने प्यार, सम्मान और एकजुटता की अभिव्यक्ति के रूप में इस उत्सव में शामिल हुए।

उत्तरी कैरोलाइना में स्थित पाइनग्रोव के सिस्टर स्कूल सैली बी हॉवर्ड के सहायक निदेशक तथा व्यवसाय और प्रौद्योगिकी अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, पाठ्यक्रम और निर्देश निदेशक  प्रतिभा रानी तथा सैली बी में कला और मानविकी संकाय अध्यक्ष डायना टोरेस अपनी टीम सहित इस वार्षिक समारोह में सम्मिलित होने के लिए संयुक्त राज्य अमरीका से यहाँ पधारे।

pinegrove solan3

प्रात:कालीन कार्यक्रम की शुरुआत ‘द कोलोसियम’ में हुई, जहां पाइनग्रोव मंच पर शानदार प्रस्तुतियों की श्रृंखला सजाई गई।  सिंफनी ऑर्केस्ट्रा ने ‘अमेजिंग ग्रेस’, ‘ओड टू जॉय’, ‘के सरा सरा’ ‘पापा मेरी जान’ और ‘ऑर्फय़िस इन द अंडरवल्र्ड’ की भावपूर्ण धुनों द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सद्भाव से परिपूर्ण पाश्चात्य संगीत समूह द्वारा ‘वी आर द वल्र्ड’ और ‘ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स’ की शक्तिशाली प्रस्तुति ने दर्शकों को अपार उत्साह से भर दिया। इसके बाद नाटक के रूप में एकलव्य की कालजयी कहानी प्रस्तुत की गई।  

इसके उपरांत झांसी की रानी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हुई जोशीली नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में पाइनग्रोव स्कूल की आश्चर्यजनक उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया तथा इसके  साथ ही सैली बी हॉवर्ड स्कूल, एनसी, संयुक्त राज्य अमरीका की लड़कियों द्वारा एक विशेष हिंदी गीत का गायन भी दर्शकों के लिए रोमांचक तथा असाधारण अनुभव रहा। इसके अतिरिक्त फोटोग्राफी, रोबोटिक्स, कार्य अनुभव और कला प्रदर्शनियाँ भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। सायंकालीन कार्यक्रम रोशनी से जगमगाते ‘संत स्टेडियम’ में आरंभ हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के रॉक बैंड के मधुर गायन से हुआ जिसमें माता-पिता के प्रति आभार स्वरुप गाना प्रस्तुत किया गया। मनोरम कव्वाली और एक्सचेंज छात्र एंजेला संगब्रियल (गैबी) द्वारा एक बहुत सुंदर हिंदी गायन ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। इसके बाद विशेष योग प्रदर्शन के साथ प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और योग अभ्यासों की उत्कृष्ट श्रृंखला प्रस्तुत की गई जिसने संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया।  माउंटेन डाइव, माउंटेन हैंडस्प्रिंग, स्ट्रैडल, हॉलो बैक, फिश डाइव, फ्रंट समरसॉल्ट, रिंग ऑफ फायर के अनुपम क्रियाकलापों से परिपूर्ण युवा ग्रोवियन जिमनास्ट्स का ‘चेयर एंड हॉर्स वर्क’ प्रदर्शन दर्शकों के लिए एक अद्भुत दृश्य था जिसने सभी को भरपूर आनंदित किया।

pinegrove solan4

पाइनग्रोव के भारतीय शास्त्रीय संगीत गायकों ने ‘राग पुरिया धनाश्री’ तथा ‘तीनताल’ में निबद्ध बंदिश ‘सुमिरन करो मन राम नाम को’, ‘राग दरबारी कान्हड़ा’ में ‘एकताल’ में निबद्ध बंदिश ‘मान जा मोरे पिया’ तथा ‘राग भैरवी’ में ‘तराना’ और ‘द्रुत तीनताल’ में ‘जुगलबंदी’ जैसी अद्भुत रचनाएँ प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबलावादकों द्वारा प्रस्तुत शानदार तबला प्रस्तुतियों जैसे ‘विलम्बित तीनताल’, आड़-लय में ‘कायदा’ और ‘जुगलबंदी’ का सभी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। शाम का समापन बचपन की स्मृतियों को ताज़ा करते हुए, पाइनग्रोव नर्तकों द्वारा नृत्य नाटिका ‘द जंगल बुक’ की सुंदर प्रस्तुति के साथ हुआ।

इसके उपरांत सैली बी. हॉवर्ड स्कूल एनसी, यूएसए से उपस्थित सम्मानित अतिथि, सुश्री डायना टोरेस (कला और मानविकी अध्यक्ष) द्वारा सभा को संबोधित किया गया। पाइनग्रोव स्कूल में सैली बी हॉवर्ड स्कूल, नॉर्थ कैरोलाइना, यूएसए से सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत आए छात्रों वेलेरिया मैरिनो-जेगुए और ब्लैंका ओरोज्को-पेरेज़ के अविश्वसनीय कथक प्रदर्शन तथा एंजेला संगब्रियल (गैबी) के हिंदी गायन और जेहोवा पोलांको द्वारा बजाए गए परकशन का सभी ने खूब आनंद उठाया। उनकी भागीदारी ने भारतीय संस्कृति के समृद्ध अनुभव को बयां किया और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के महत्व पर बल दिया।

Demo ---