नाहन के शमशेर स्कूल का आदित्य शर्मा बना हिमाचल चैंपियन, अंडर 17 में खेलेगा नेशनल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी, सुंदरनगर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में जिला सिरमौर हिमाचल का सिरमौर बना है। राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र आदित्य शर्मा ने राज्य स्तरीय चेस चैंपियनशिप जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

22 से 25 अक्टूबर तक सुंदरनगर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के स्कूली छात्रों ने पहला और तीसरा स्थान अर्जित किया है, जबकि दूसरे स्थान पर शिमला जिला रहा है। शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र आदित्य शर्मा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजय हासिल कर स्कूल व जिला का नाम रोशन किया है।

आदित्य शर्मा मूल रूप से जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के शिलाई के नाया गांव का रहने वाला है। आदित्य के माता-पिता नरेश शर्मा और तारा शर्मा दोनों कृषक हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि सुंदर नगर में आयोजित राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता में शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के जमा दों के छात्र आदित्य शर्मा ने प्रदेश भर में पहला स्थान अर्जित किया है।

Demo ---

उन्होंने कहा कि आदित्य शर्मा का चयन नवंबर महीने में गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय चेस चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उन्होंने चेस चैंपियनशिप जीतने के लिए छात्र को बधाई दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।