नाहन : आज सरांहा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिमजनमंच संस्था द्वारा दिल्ली संगीत नाटक अकादमी के सौजन्य से नशीली दवा निरोधक के अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नाटक तथा खेल्ट्र नाटक का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजेश्वरी शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे जबकि रचना अग्रवाल खंड परियोजना अधिकारी विशिष्ट अतिथि व आशीष शर्मा कार्यवाहक प्रिंसिपल कन्या विद्यालय सरांहा कार्यक्रम अध्यक्ष रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हिमजनमंच सस्था के कंवरसिह नेगी ने बताया कि आज भारत देश में 16 करोड़ लोग ड्रग्स का प्रयोग करते हैं। युवा वर्ग आज स्मैक, कोकीन (चिटा ) हेरोइन भांग व अन्य सिन्थेटिक ड्रग्स ले रहे रहे हैं। जो कि गहरी चिंता का विषय है। नुक्कड नाटक, गीत के माध्यम से हम इसे कम कर सकते हैं।
मुख्य अतिथि ने बताया कि पंचायत स्तर पर हम युवा वर्ग की काउंसलिंग करेंगे। बी० पी० ओ ० सरांहा ने बताया कि सरांहा खंड के सभी स्कूल में ड्रग्स विरोधी दिवस मनाया जा रहा है।
आशीष शर्मा व् सरला ठाकुर द्वारा शानदार कबाईली लोक नाच व् लोक नाटय प्रस्तुत किया गया जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रवक्ता गौत्तम ने किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राए व अध्यापक मौजूद रहे।