सिरमौर में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर, संगड़ाह उपमंडल की बड़ोल पंचायत के पंजाह (झलाड़ी) गांव में गैस सिलेंडर फटने से जगदीश चंद नामक ग्रामीण का दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीण काफी समय तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे, मगर सिलेंडर फटने के बाद उठी आग की भयानक लपटे बुझाने में नाकाम रहे। गनीमत यह रही की, आगजनी के दौरान घर में मौजूद सभी लोग समय रहते घर से बाहर निकल गए।

एस.डी.एम. संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे तहसीलदार गोपाल मुखिया ने कहा कि, नायब तहसीलदार हरिपुरधार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी से करीब 5 लाख रुपए का नुक़सान हुआ है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 10 हजार की तुरंत राहत राशि जारी की जा चुकी है।