पंकज जयसवाल

नाहन में 29 सितंबर को ‘यूज हार्ट फॉर एक्शन’ साइकिल रैली का आयोजन

नाहन : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 सितंबर, 2024 को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर शारीरिक व मानसिक कल्याण को बढ़ावा देेने के लिए ‘यूज हार्ट फॉर एक्शन’ थीम पर आधारित साइकिल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह साइकिल इवेंट 29 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नाहन से प्रारम्भ किया जाएगा।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
cycle event nahan

अजय पाठक ने बताया कि आजकल की भाग़- दौड भरी जिन्दगी के कारण गैर संचारी रोगों से देश में लगभग 63 प्रतिशत मौते हो रही है। बहुत से गैर संचारी रोग हमारी जीवन शैली से जुड़े हुए हैं उनके सामाजिक व आर्थिक प्रभाव है। तंबाकू व शराब के उपयोग, खराब खाने की आदते, शारीरिक गतिविधियां कम होने और वायु प्रदुषण जैसे प्रमुख व्यवहार जोखिम कारकों से जुड़े है। उन्होंने बताया कि व्यायाम हमारे जीवन में बहुत जरुरी है जो हमें अपनी शरीरिक क्षमता के अनुसार करना चाहिए। योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के आलावा स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि वह 29 सितंबर को प्रातः 11ः30 बजे इस साइकिल इवेंट में जुडकर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करे।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more