Hills Post

सोलन कॉलेज में विश्व टूरिज्म सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

Demo ---
solan college world tourism week

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के बी. वॉक. विभाग द्वारा आज विश्व टूरिज्म सप्ताह के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रीता शर्मा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। प्राचार्य डॉक्टर रीता शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए देश तथा विदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं से अवगत करवाया ।

कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें मेहंदी प्रतिस्पर्धा, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, कैप्शन राइटिंग, कॉलेज मेकिंग,  फोटोग्राफी, तथा पेंटिंग शामिल है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ नरेंद्र वर्मा, डॉक्टर चमन शर्मा, डॉक्टर दीपक गुप्ता, तथा डॉ भारती गुप्ता ने इन प्रतिस्पर्धा में निर्णायक की भूमिका निभाई ।

सभी प्रतिस्पर्धाओं का परिणाम के अंतिम दिन 27 सितंबर को घोषित किया जाएगा । बी. वॉक .के नोडल ऑफिसर डॉ मुकेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर को रंगोली प्रतिस्पर्धा, भाषण प्रतियोगिता, वीडियो एडिटिंग, रेसिपी ब्लॉग, तथा ब्लॉगिंग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यक्रम के अंतिम दिन 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक लोक गीत, मॉडलिंग तथा पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए जाएंगे ।

इस कार्यक्रम के आयोजन में बी. वॉक .विभाग के प्राध्यापक राकेश खाची, निशांत, सौरभ, कविता कंवर, खुशबू चौहान तथा डिंपी चौहान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । कार्यक्रम में बी. वॉक. विभाग के छात्र- छात्राएं तथा महाविद्यालय के शिक्षक तथा गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे ।

wt week
Demo ---