देश की बेटियों ने रचा इतिहास

मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए एक मात्र मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 8 विकट से पराजित कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की है। मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए केवल 75 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने दो विकेट खोकर महज 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. स्नेह राणा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

women indian team

भारत ने पहली पारी में 406 और ऑस्ट्रेलिया ने 219 रन बनाए थे। टीम इंडिया को पहली पारी में 187 रन की बढ़त मिली थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 261 रन बनाए। भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Demo