सिरमौर की बेटियाँ स्टेट चैंपियनशिप के लिए तैयार, भारत विकास परिषद ने निभाई प्रेरक भूमिका

नाहन : जिला सिरमौर की महिला हैंडबॉल टीम का चयन 32वीं सीनियर ओपन स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है, जो 10 और 11 मई को एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर, जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होगी। ट्रायल का आयोजन जिला हैंडबॉल एसोसिएशन सिरमौर द्वारा कोटड़ी व्यास के खेल मैदान में किया गया, जिसमें 35 छात्राओं ने भाग लिया।

चयनकर्ताओं धर्मेंद्र चौधरी और कुलवंत ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि ट्रायल के आधार पर 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में काजल (गोरखउवाला), सुमन (डांडा पगार), रूबी (उपरली कोटड़ी), नंदिता (कोहोलुवाड़ा), स्नेहा, महक, कृतिका (निचली कोटड़ी), दीपिका (व्यास), अंकिता (चंदपुर), जोया (खालिया चांदपुर), शिवानी (गोरखउवाला), प्रिया, महिमा, साक्षी (बनोर) और रितिका (व्यास भूड़) शामिल हैं।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद पांवटा साहिब ने खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्टेशन खर्च हेतु ₹15,000 और प्रत्येक खिलाड़ी को ₹100 की रिफ्रेशमेंट स्पॉन्सरशिप प्रदान की। परिषद के अध्यक्ष अनिल सैनी, नीरज गोयल और नीरज बडोनी सहित सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

वहीं समाजसेवी राजेश सोहल (राजेश मोबाइल गैलरी) ने खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट भेंट कर सराहनीय योगदान दिया। आयोजन के सफल संचालन और सहयोग के लिए पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार, हैंडबॉल एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी व कुलवंत ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।