अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, घने कोहरे का असर रहेगा जारी :मौसम विज्ञान केंद्र शिमला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह में सूखे ने लगभग 20 वर्षों का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। हालांकि जनवरी माह अभी आधा ही हुआ है पर अभी अब तक 100 फीसदी कम बारिश रिकाॅर्ड की गई है। दिसम्बर में भी बारिश-बर्फबारी न के बराबर न के बराबर रही। आने वाले 2 या 3 दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन राज्य के मैदानी जिलों में 15 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शनिवार सुबह भी राज के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। वाहन चालकों को सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी गई है।जानकारी देते हुआ मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाॅल ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद प्रदेश में इस तरह के हालात बने हुए हैं। प्रदेश में कम बारिश होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात बन गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उच्च पर्वतीय क्षेत्रों और 17 जनवरी को मध्य व उच्च व पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा व हिमपात हो सकता है, जबकि 18 जनवरी से फिर से मौसम साफ होने का अनुमान है। इन दिनों मौसम की बेरुखी पर्यटन कारोबार पर भी भारी पड़ रही है। लंबे समय से सूखा पड़ा हुआ है। बर्फबारी न होना पर्यटन कारोबार के साथ-साथ कृषि-बगवानी के लिए भी सही संकेत नहीं है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।