उपायुक्त ने चौपाल में पंचायत सामुदायिक भवन खगना और 6 पटवार भवनों का किया उद्घाटन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला, 15 जनवरी – उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज चौपाल उपमण्डल में 33 लाख रुपये से निर्मित पंचायत सामुदायिक भवन (पंचायत घर) खगना का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पटवार खाना भवन देवत, तहसील चौपाल, जिला शिमला (हि.प्र.) के कार्यालय एंव आवास का लोकार्पण भौतिक रूप से मुकाम देवत में किया। इसके साथ उपायुक्त ने राजस्व विभाग के सौजन्य से 6 पटवार वृत के पटवार भवन, पटवार वृत देवत, पटवार वृत रुस्लाह, पटवार वृत टिककरी, पटवार वृत सरी, पटवार वृत किरण, पटवार वृत पोडिया का लोकार्पण किया। पटवार खाना भवनों के निर्माण हेतु राशि राजस्व निदेशालय द्वारा स्वीकृत तथा उपायुक्त के माध्यम से प्राप्त 12 लाख रुपये प्रति पटवार खाना भवन में दो मंजिला भवन तैयार किये गए हैं।

उपायुक्त ने विकास खण्ड चौपाल के माद्यम से जिला शिमला में इस वर्ष में बनने वाले पहले ईको विलेज का शिलान्यास किया। ईको विलेज में 5 साल में 50 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य पर सालाना 10 लाख रुपये खर्च होंगे। 

इसके पश्चात उपायुक्त ने चौपाल उपमण्डल के बमटा में 17 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत खगना सुषमा शर्मा, महासचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी रजनीश किमटा, उपमण्डलाधिकारी चौपाल नारायण चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।