सोलन: डाइट सोलन द्वारा स्टार्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत जे.पी.यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी में स्कूली प्रमुखों के लिए 5 दिवसीय तकनिकी क्षमता संबर्धन तथा नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है | कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर जे.पी.यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के वाईस चांसलर डॉ.राजेन्द्र कुमार शर्मा ने किया |
डाइट के प्रिंसिपल डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ, टोपी तथा शाल भेंट कर स्वागत-सम्मान किया | डाइट के प्रिंसिपल डॉ.शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से स्कूली प्रमुखों को तकनिकी ज्ञान में सक्षम बनाना तथा उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है | बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में स्कूली प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका है | शिक्षा में तकनीक का अब बड़ा महत्व हो गया है, बिना कंप्यूटर के ज्ञान के अब शैक्षिणक तथा शासकीय कार्य तीव्रता एवं दक्षता से कर पाना संभव नहीं है, इसी को ध्यान में रखते हुए स्टार्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है|
इस कार्यशाला में सोलन जिले के 50 प्रिंसिपल, हेडमास्टर, सी,एच.टी., एच.टी., बी.आर.सी भाग ले रहे है | डाइट के टीचर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर एवं इस कार्यशाला के प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में स्कूली प्रमुखों को गूगल सूट में गूगल मीट, गूगल मेल, गूगल डॉक्यूमेंट , गूगल फॉर्म, गूगल शीट, एम्.एस.वर्ड, एम्.एस.एक्सेल, एम्.एस.पॉवर पॉइंट, मेंटेमीटर, प्रभावशाली सम्प्रेषण तकनीक, ऑफिस टूल्स, इमेज एंड विडियो एडिटिंग तकनीक जैसे कैनवा एंड फिल्मोरा गो के साथ –साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के मुख्य सिद्धांत, ऑफिस प्रोसीजर एवं वित्तीय प्रशासन तथा साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विभिन्न विषय –विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे |
डाइट के मीडिया प्रभारी डॉ.राम गोपाल शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर तैयार प्रशिक्षक समूह के सदस्य प्रिंसिपल अशोक शर्मा, प्रिंसिपल विपिन कुमार, प्रिंसिपल राकेश कुमार, प्रिंसिपल संजीव परिहार, प्रिंसिपल जितेन्द्र कुमार, हेडमास्टर सतीश कुमार , हेडमास्टर निशि कांत, हेडमास्टर राजेश कपिल, हेडमास्टर अनुप्रिया अग्निहोत्री, लच्छी राम ठाकुर बी.आर.सी.के साथ –साथ जे.पी.यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी की फैकल्टी तथा डाइट से सुनील कुमार एवं डिप्टी कंट्रोलर फाइनेंस प्रेम सागर विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देंगे| इसके अतिरिक्त डाइट में कंप्यूटर कि प्रवक्ता हर्ष प्रभा भी प्रशिक्षण में अपनी सेवाएं देगी |
इसके अवसर पर जे.पी. यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेजर जनरल राकेश बस्सी, डीन एकेडमिक प्रोफेसर अशोक कुमार गुप्ता, प्रोफेसर प्राथा वर्मन भी मौजूद रहे। इन सभी अतिथियों को डाइट सोलन के फेकल्टी मेंबर्स डा रामगोपाल शर्मा, गीतांजली कश्यप, रविन्द्र सिंह तथा हर्ष प्रभा ने पुष्प गुच्छ तथा टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मंच का संचालन डा रागिनी राज सिंह तथा रविन्द्र सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गीतांजली कश्यप ने किया।