नाहन : आज नाहन चौगान मैदान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 34 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना का परिचय दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. हेमंत (सेवानिवृत्त प्राचार्य, एससीईआरटी, सोलन) उपस्थित रहे। वहीं, समापन सत्र में डॉ. भूपेंद्र सिंह (अध्यक्ष, युवा सांस्कृतिक एवं खेल परिषद, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) और डॉ. रामलाल (सेवानिवृत्त प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, सुन्नी) ने मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैचों में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला ने पांवटा साहिब को 46-9 से और मंडी ने संजौली को 49-9 के अंतर से हराया। फाइनल मुकाबले में धर्मशाला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडी को 45-15 से पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। तीसरे स्थान के मुकाबले में पांवटा साहिब ने संजौली को एकतरफा मुकाबले में हराया।
इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. भूपेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज और आयोजक सचिव प्रो. भारती ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके कौशल को निखारने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की उप्राचार्य डॉ उतमा पांडे, डॉ नीलकांत,कार्यालय अधीक्षक सुरेश शर्मा, डॉ सरिता बंसल, प्रो ऋचा कंवर, प्रो रीना चौहान ,प्रो सुदेश, डॉ अनूप कुमार, डॉ पंकज, डॉ वेद प्रकाश, प्रो देवेंद्र ,डॉ रविकांत, प्रो कमल डोगरा, प्रो बारु राम, प्रो नवदीप शाह , प्रो यशपाल, प्रो पंकज डॉ पंकज चांडक गोपाल, प्रो सलोनी सूद , प्रो मोनिका ,प्रो मनोज प्रो विनोद, प्रो प्रीति, प्रो सरिता ठाकुर ,प्रो लक्षिता, प्रो भूमिका, प्रो रजत ,प्रो ट्विंकल ,प्रो शुभम ,प्रो अभिलाषा ,प्रो दिव्या, प्रो अनीता अधीक्षक द्वितीय क्षेणी राजदेविन्दर एवं महाविद्यालय का सभी शिक्षक गैर शिक्षक वर्ग, महाविद्यालय की पीटीए प्रधान कमला देवी उपस्थिति रही।