डिंपल चौहान ने जीता फॉरएवर मिसेज इंडिया ग्रैंड फिनाले का टाइटल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजस्थान के जयपुर जी-स्टूडियो में आयोजित हुआ फॉरएवर मिसेज़ इंडिया ग्रैंड फिनाले का टाइटल हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला की रहने वाली डिंपल चौहान ने अपने नाम किया है। इस संदर्भ में यहां आयोजित पत्रकारवार्ता में अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि यह टाइटल जीतना उनके जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव है।

पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर डिंपल  चौहान जिला शिमला के सुन्नी की रहने वाली है। वह फिलहाल सोलन में एक निजी क्लीनिक को चलाती है। उन्होंने बताया कि इस टाइटल को जीतने से पहले उनका ऑडिशन हुआ। फिर ग्रूमिंग हुई। इसके बाद एक क्वेश्चनिंग राउंड भी हुआ। यह सभी राउंड पार कर उन्होंने मिसेज़ इंडिया ग्रैंड फिनाले का टाइटल अपने नाम किया।  

mrs india

डिंपल चौहान ने कहा की यह टाइटल हांसिल करने के पीछे उनके परिवार का पूरा हाथ है। परिवार के फुल सपोर्ट के चलते टाइटल उनके नाम हुआ है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की बेटियों को संदेश देते हुए कहा की वह अपने सपने को जरूर देखें और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें। डिंपल ने कहा कि टैलेंट राउंड में उन्हें मिसेज़ शिमला का खि़ताब भी मिला। इस राउंड में 200 सिटी विनर घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि जी-स्टूडियो जयपुर में जजिस ने भी उन्हें बहुत गाइड किया।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।