नाहन में बास्केटबॉल ट्रायल संपन्न: जिला सिरमौर की टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ द्वारा महिला और पुरुष वर्ग की टीमों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। ट्रायल में जिला सिरमौर के विभिन्न विकास खंडों से करीब 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह ट्रायल 13 से 15 नवंबर तक कांगड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय वरिष्ठ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन हेतु आयोजित किए गए।

जिला सिरमौर बास्केटबॉल संघ के सचिव राकेश चौहान ने बताया कि ट्रायल के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था, जिसने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों का चयन किया। चयनित टीमों के लिए 2 दिसंबर से नाहन में कोचिंग कैंप शुरू किया जा रहा है। इस कैंप में खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, फिटनेस और सामरिक खेल की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।