सिरमौर U-14 क्रिकेट प्रतिभाओं का चयन: सराहां अकादमी में 32 खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुने गए

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज सराहां क्रिकेट अकादमी में 14 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें सिरमौर जिले के लगभग 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का उचित अवसर प्रदान करना था। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल, खेल की समझ, और उनके प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया।

चयन के बाद 32 खिलाड़ियों को आगामी प्रशिक्षण शिविर के लिए चुना गया है। यह प्रशिक्षण शिविर 10 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चंबा ग्राउंड, नाहन में आयोजित होगा। शिविर का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षक मोहन शर्मा और आदित्य कटोच करेंगे। इस शिविर में खिलाड़ियों को बेहतर तकनीक, फिटनेस, और टीम वर्क की शिक्षा दी जाएगी। 20 दिसंबर को शिविर के समापन के बाद, इन 32 खिलाड़ियों में से 15 को अंतिम टीम के लिए चुना जाएगा। यह टीम 26 दिसंबर से ऊना में होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।

चयनित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र बबली ने की। चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक आयोजित करने में चयनकर्ताओं मोहन प्रकाश, आलोक कटोच और सतनाम सिंह की अहम भूमिका रही।

Demo ---

कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों में शामिल नाम इस प्रकार हैं: अंशुमान भारद्वाज, वेदांश, तनिश, इशांत शर्मा, मोक्ष नेगी, यश तोमर, अंश गुप्ता, दिवाकर, ईशान, गुरिंदर सिंह, हर्षित भट्ट, मनवीर सिंह, सिमरन दीप, यज्ञ शर्मा, दिवांश ठाकुर, वैभव रत्न, वंश पवार, मयंक, अजमत, अंश, प्रथम जैन, हिमांक वर्मा, अजय, सूर्या प्रताप, विनायक चौहान, आर्यावर्त, भव्य धीमान, हर्षवर्धन, दक्ष ठाकुर, आर्यन शर्मा, दिवांश भारद्वाज और जैनित।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।