सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार यूनिवर्सिटी नौणी के यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (UHFTA) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव डॉ. राजेश भल्ला की देख-रेख में हुए। इसमें डॉ. बीएस दिल्टा को प्रधान और डॉ. अनिल वर्मा को उपप्रधान चुना गया।

इसके अलावा डॉ. प्रेम प्रकाश को सचिव, डॉ. राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉ. नीलम कुमारी और डॉ. सुनील मरपा को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अलावा डॉ. डीपी शर्मा, डॉ. उदय शर्मा, डॉ. देवेंद्र मेहता, डॉ. जयपाल शर्मा और डॉ. दुष्यंत शर्मा को काउंसलर चुना गया। इस कार्यकारिणी का समय दो वर्ष होगा।