नाहन: गुन्नुघाट पुलिस चौकी की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन/चिट्टे की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि HR70E 0145 नंबर की एक होंडा सिटी कार में एक युवक हेरोइन/चिट्टे की खेप लेकर नाहन की ओर आ रहा है। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सर्किट हाउस के पास गाड़ी को रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 8.33 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान चेतन दास पुत्र नरेश दास, निवासी बरोली, डा० नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। मामले में आगामी कारवाई जारी है।