शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में पड़ने वाले रोहड़ू क्षेत्र के बर्फीले धार खशौनी क्षेत्र और कांगड़ा जिला के धर्मशाला क्षेत्र के उपरली खडबई में गुरुवार को क्रमश: 2.90 और 2.70 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र शिमला जिले के रोहड़ू अनुमंडल के धार खशौनी क्षेत्र में 10 किमी की गहराई में स्थित था।

भारतीय मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 2.90 तीव्रता का हल्का भूकंप आया, जिससे शिमला जिले के कई हिस्सों में दोपहर 2.55 बजे झटका लगा। दूसरा भूकंप धर्मशाला में आया बताया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.70 मापी गई, जिसकी तीव्रता शाम करीब 5.20 बजे थी और यह उपरली खडबाई में 10 किमी की गहराई पर स्थित था। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोगों ने झटके हल्के महसूस किए लेकिन इन इलाकों में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version