संवाददाता

DPE के प्रयासों से दोबारा स्कूल में दाखिल हुई श्वेता, एक साल पहले छोड़ा था स्कूल

Demo ---

 सोलन: शिक्षक का समाज के उत्थान में अहम भूमिका रहती है। इसी बात को सत्य कर दिखाया सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल कोटला के डीपीई केवल राम ने । केवलराम ने एक वर्ष पहले स्कूल छोड़ चुकी छात्रा को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत करवाया और उनके प्रयासों से छात्रा ने जमा एक कक्षा दोबारा स्कूल में दाखिला लिया।

dpe kewal ram

डीपीई केवल राम वर्तमान में सोलन के सीनियर सेकंडरी स्कूल गुग्गाघाट में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गत वर्ष जब वह कोटला सीनियर सेकंडरी स्कूल में डीपीई पद पर सेवारत थे तो उन्होंने पाया कि कुछ बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं।  कुछ बच्चे प्राइमरी और मिडिल क्लास तक ही स्कूल छोड़ रहे हैं।

उन्होंने बच्चों बरड़ बस्ती ओयली में अन्य अध्यापकों के सहयोग से शिक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन किया। बच्चों से स्कूल न आने का कारण पूछा। कुछ बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की और नतीजा यह निकला की एक बच्ची श्वेता, जो दसवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ चुकी थी, एक साल बाद दोबारा स्कूल में दाखिल हुई। अध्यापक की मेहनत रंग लाई और बच्ची इस बार जमा एक की शिक्षा ग्रहण कर रही है।