विशेष पुलिस अधिकारियों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर प्रयासरत्त: डॉ. हंसराज

Photo of author

By Hills Post

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को जम्मू कश्मीर की तर्ज पर केंद्र सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाए जाने जाने को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मामले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के समक्ष उठाया जा चुका है।
विधानसभा उपाध्यक्ष आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटी में ज़िला कल्याण संघ विशेष पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे । डॉ. हंसराज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर पधार रहे हैं ।

उन्होंने विशेष पुलिस अधिकारी कल्याण संघ को आश्वस्त करते हुए कि केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उनके कल्याण को लेकर अहम फैसला जरूर करेंगे। इनमें विशेष पुलिस अधिकारियों के समायोजन का मामला भी शामिल रहेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों से अनुशासन रखने की बात भी कहीं ।
इससे पहले विशेष पुलिस ज़िला कल्याण संघ संघ के अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल -टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । उन्होंने मानदेय में 900 रुपये की बढ़ोतरी को लेकर मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया ।

इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने ग्राम पंचायत चंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 37 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सिलाई मशीन वितरित की । उन्होंने इस दौरान 5 स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कृषि औजार भी प्रदान किए ।
डॉ. हंसराज ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि महिलाओं को स्वाबलंबी एवं आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विकासखंड तीसा और चंबा के तहत पंचायत स्तर पर कढ़ाई सेंटर स्थापित करने को लेकर एक कार्य योजना को तैयार किया गया है । इसके तहत महिला मंडलों और स्वयं सहायता समूहों को आपस में जोड़ कर मशीनें उपलब्ध करवाने के साथ प्रशिक्षण भी उपलब्ध करवाया जाएगा ।

इसके साथ महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों की बिक्री के लिए निर्माणाधीन बस अड्डा परिसर भंजराडू और ज़िला के विभिन्न स्थानों में स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा ।
उन्होंने महिलाओं से ये आह्वान भी किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन अवश्य करें । प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान रखा गया है ।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि चंडी -भढोह संपर्क सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण की जा चुकी हैं । लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा ।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के रक्तचाप और मधुमेह की जांच के लिए शिविर भी आयोजित किया गया ।
इस दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव अत्री, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शुभम ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कैसी राठौर, उप प्रधान चंडी आरसी पाल, कोटी नरेंद्र ठाकुर, महिला मंडल स्वयं सहायता समूह के सदस्य सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।