नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में बिजली बोर्ड ने कड़ी करवाई करते हुए करीब 130 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं । दरअसल पिछले लंबे से जो उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे थे उन उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड द्वारा नोटिस जारी किए गए थे।

बिजली बोर्ड के एसडीओ महेश चौधरी ने बताया कि लंबे समय से यह उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे थे और इन उपभोक्ताओं के पास करीब 30 लाख रुपए की राशि बिजली बोर्ड की लंबित पड़ी थी। उन्होंने कहा कि नोटिस के बाद बिजी बोर्ड द्वारा करीब 13 लख रुपए की रिकवरी भी की गई है वहीं कार्रवाई के दौरान 120 बिजली के कनेक्शन काटे गए है।

उन्होंने यह भी कहा कि लम्बित राशि जमा करवाने पर काटे गए कनेक्शन को दोबारा लगाया भी जा रहा है। उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से बिजली का बिल जमा करवाए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version