Hills Post

मंडी के इन क्षेत्रों में 31 जुलाई को बिजली बंद रहेगी

मंडी: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल साईगलू ई. हुक्म चंद ने बताया कि 31 जुलाई को बीर फीडर में पुरानी विद्युत तारों को बदलने व नए विद्युत पोल स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, डोलरा-बल्ह, जमाणा, कलोथर, खड्ड कल्याणा, खपरेहड़ा, भलेड, तरनोह, घेरू, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी व आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

Demo