पंकज जयसवाल

कालाअंब में EPFO द्वारा जागरूकता और शिकायत निवारण कार्यक्रम का आयोजन

नाहन : आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, जिला कार्यालय नाहन द्वारा, चैंबर ऑफ कॉमर्स, काला अम्ब मे “निधि आपके निकट” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विशेष तौर पर राकेश कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I, क्षेत्रीय कार्यालय शिमला, हि.प्र. द्वारा शिरकत की गई| इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त महोदय द्वारा भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई तथा नियोक्ताओं तथा भ.नि. सदस्यों के शिकायतों एवम ग्रिवेंसस का तुरंत निपटान भी किया गया |

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

क्षेत्रीय आयुक्त महोदय द्वारा विशेष तौर पर केंद्र सरकार द्वारा PM Employment Linked Incentive Scheme-2024 के बारे में जानकारी साझा की, जिसमें तीन नई योजनाएँ First Timer Scheme, Job Creation in Manufacturing Scheme, और Support of Employers शामिल हैं | उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उक्त योजानाये नये रोजगार सृजन, नियोक्ताओं को नये कर्मचारी नियुक्त करने प्रोत्साहित करने एवम मार्केट मे नौकरी के formalization को प्रायोजित करने हैतु लांच की है |

EPFO organizes awareness program Kala Amb

आयुक्त महोदय द्वारा जानकारी दी गई कि इन योजनाओं में EPFO क्रियान्वयन एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी| इस दौरान उन्होंने इन योजनाओं की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि ये योजनाये 25 दिसंबर, 2024 तक लांच होने की संभावना है| उन्होंने उक्त योजनाओं के संबंध में स्थापना के नियोक्ताओं से सुझाव भी आमंत्रित किये है|

इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त महोदय के अलावा चन्द्र शेखर पुष्करन, चेयरमैन, शेखर सैनी, बाईस चेयरमैन, मेडिकल एसोसिएशन, संजय आहूजा, संचालक Integrated Laboratory, तथा अन्य विभीन्न स्थापनाओं से प्रतिनिधियों एवम कर्मचारीयों के अलावा EPFO, जिला कार्यालय नाहन के प्रवर्तन अधिकारी, राजकुमार ठाकुर, वरिष्ठ सहायक अनिल ठाकुर, तथा इ. एस. आई. सी. से विजय कुमार, शाखा संचालक एवम सतीश कुमार उपस्थित रहे|


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more