नाहन : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए आज जिला मुख्यालय नाहन से फर्स्ट लेवल रेंडमाइजेशन के बाद ईवीएम मशीनों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।

डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि फर्स्ट लेवल चेकिंग के बाद उनके पास 870 बैलट यूनिट मौजूद है जिसमें से 47% आरक्षित रखे गए हैं। इसके अलावा 736 कंट्रोल यूनिट और 864 VVPAT मौजूद है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर राजनीतिक दलों की मौजूदगी में पहले रेंडमाइजेशन की गई है। जिसके बाद इन मशीनों को जीपीएस युक्त वाहन में कड़ी सुरक्षा में संबंधित विधानसभा क्षेत्र में पहुंचाया जाएगा। इसके बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र में बने स्ट्रांग रूम में इन मशीनों को सुरक्षा के घेरे में रखा जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version