नौणी विश्वविद्यालय के पांच विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के पांच छात्रों ने हाल ही में विभिन्न एजेंसियों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल छात्रों में एक छात्र वन उत्पाद विभाग से है, जबकि अन्य पर्यावरण विज्ञान विभाग से हैं ।

पर्यावरण विज्ञान में स्नातक निवेदिता कपूर ने 204 के स्कोर के साथ यूजीसी-नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। इस परीक्षा में निवेदिता ने 99.94 पर्सेंटाइल और 18,548 उम्मीदवारों में देश भर में 12वां रैंक हासिल किया। निवेदिता का मास्टर शोध विभाग के प्रोफेसर और हेड डॉ. एसके भारद्वाज के मार्गदर्शन में ‘हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में प्रमुख बागवानी फसलों की जलवायु परिवर्तन शमन क्षमता का आकलन’ पर केंद्रित था।

इसी प्रकार, वन उत्पाद विभाग के डॉक्टरेट छात्र अरविंद राणा ने लाइफ साइंस विषय  में सी.एस.आई.आर. जे.आर.एफ. परीक्षा उत्तीर्ण की है और देश भर में इस विषय में 8वां  स्थान हासिल किया है। अरविंद ने  विश्वविद्यालय में औषधीय और सुगंधित पौधों में एमएससी डिग्री पूरी की और वर्तमान में विभाग के प्रोफेसर  एण्ड हेड डॉ. यशपाल शर्मा के मार्गदर्शन में नौणी में पीएचडी कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त, पर्यावरण विज्ञान विभाग के तीन अन्य एमएससी छात्रों- जलज पंडित, तन्वी और आंचल ने भी अपने विषयों में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया।

इस अवसर पर छात्रों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान उनके अटूट समर्थन और मार्गदर्शन के लिए अपने मार्गदर्शकों और संकाय के प्रति आभार व्यक्त किया। कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने छात्रों और उनके गाइड को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों, जिससे विश्वविद्यालय को बहुत गौरव बढ़ा है, के लिए बधाई दी। वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. सी.एल. ठाकुर सहित दोनों विभागों के संकाय ने भी सफल छात्रों को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।