इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद ‘बैजबॉल’ का खूब उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार मीम्स

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकोट में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को 434 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह रन के हिसाब से इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी हार थी। वहीं, इस हार के बाद सोशल मीडिया पर ‘बैजबॉल’ का खूब मजाक बन रहा है।
भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन अंग्रेज टीम महज 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 5 विकेट के साथ ही पूरे मैच में 7 विकेट अपने नाम किये। जडेजा ने भारत की पहली पारी में शतक भी लगाया था। अपने शानदार आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच पुरुस्कार से नवाजा गया।

इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। भारत के लिए यशस्वी जयसवाल ने शानदार दोहरा शतक बनाया। यशस्वी जयसवाल 236 गेंदों पर 214 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के जड़े।

Ravinder jadeja

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर ‘बैजबॉल’ लगातार ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार इंग्लैंड टीम और ‘बैजबॉल’ का मजाक बना रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स ‘बैजबॉल’ पर कई तरह के मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।