सोलन: हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के साथ ही जगह-जगह भूस्खलन व मलबे के खिसकने से समाचार आने लगे हैं। मानसून की पहली बारिश के साथ ही नदी-नालों का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। सोलन के कुनिहार क्षेत्र में गंभरपुल व ज्यावला गांव की पहाड़ी से बहते नाले में बारिश के बाद भारी मलबा आ गया। मलवे की वजह से कुछ मकानों के साथ-साथ गंभरपुल भी खतरे में दिखाई दे रहा है।

स्थानीय लोगों की माने तो पानी के बहाव से कुछ मकान व पुल की नींव खाली हो गई है। ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन से राहत एवं बचाव जल्द शुरू करने का आग्रह किया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते पानी के बहाव का समाधान नहीं किया तो बरसात के दौरान किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को ज्यावला गांव की पहाड़ी में बादल फटने जैसी स्थिति के बाद गंभरपुल में भारी मलबा आ गया था। इस कारण घंटों तक मार्ग पूरी तरह से बन्द हो गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version