संवाददाता

जीनियस ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने चखा चोखी ढाणी का स्वाद, जाना राजस्थान का कल्चर

सोलन: शहर के आंनद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने वीरवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान स्कूल के 100 बच्चों ने पिंजौर के समीप चोखी ढाणी में राजस्थानी कल्चर को जाना। यहां बच्चों ने कुम्हार, नट रो खेल, कलबेलिया डांस, कठपुतली रो नाच, जादू रो खेल के अलावा बायोस्कोप आदि एक्टिविटी का लुत्फ उठाया। बच्चों ने अर्टिस्टीक कल्चर में हल्दी घाटी, जंगल देवता, केव, भुलभुलैया, पद्मावती जौहर जबकि फन गेम्स में लूडो, चेस, कैमल राइड, बुलॉक कार्ट राइड को एन्जॉय किया।

global school

डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया की पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने इस भ्रमण में राजस्थानी कल्चर को जाना। बच्चों ने भ्रमण के हर मोमेंट को एन्जॉय किया। उन्होंने बताया की सेशन का अंतिम चरण चल रहा है। आगामी 10 दिसम्बर का स्कूल का एनुअल-डे है। इसकी तैयारियों के बीच शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।