नाहन में 31 अक्टूबर तक कराएं KYC, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी: बिजली बोर्ड

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर और आसपास के इलाकों में बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं की KYC (Know Your Customer) अपडेट करने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की है। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी को सुनिश्चित करना है।

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार 31 अक्टूबर 2024 को KYC अपडेट की अंतिम तिथि तय की गई है। यदि उपभोक्ता इस समय सीमा तक KYC अपडेट नहीं करते हैं, तो उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।

बोर्ड के कर्मचारी घर-घर जाकर KYC अपडेट का कार्य कर रहे हैं, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज लिए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं तक बोर्ड के कर्मचारी नहीं पहुंच सके, वे अपने नजदीकी बिजली बोर्ड कार्यालय में जाकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली बिल के साथ KYC अपडेट करवा सकते हैं।

महेश चौधरी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय रहते अपनी KYC अपडेट कराएं ताकि सरकार की सब्सिडी का लाभ निरंतर मिलता रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।