आंगनवाड़ी वर्कर्ज की 2017 के बाद कि प्रमोशन की सीनियरिटी लिस्ट निकाले सरकार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन प्रोजेक्ट पौंटा का सम्मेलन आज पौंटा साहिब मे सम्म्पन हुआ। सम्मेलन मे आनगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा और सीटू जिला अध्यक्ष लाल सिंह उपस्थित रहे। सम्मेलन का उदघाटन सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने करते हुए कहा कि आज केंद्र की सरकार लगातार आँगनवाड़ी कर्मचारियों पर निरंतर हमले कर रही है। आंगनवाड़ी यूनियन पूरे देश और प्रदेश मे निरंतर आँगनवाड़ी केन्द्रो और आई सी डी एस को बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन विकसित कर रही है। जिला अध्यक्ष नीलम शर्मा ने बताया की यूनियन न्यायलयों से ले कर और सड़कों पर निरन्तर आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज के अधिकारों को बचाने के लिए लगातर संघर्ष कर रही है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
aahanwari

सम्मेलन मे इस बात की भी चर्चा हुई की सरकार माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मिलने वाले ग्रेचुइटी के लाभ तक नही दे रही है । आशीष कुमार ने कहा कि सरकारें चाहे कोई भी रही हो, प्रदेश मे आंगनवाड़ी ने जो हासिल किया है वो सिर्फ संघर्षो से हासिल किया है , यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकारें आती है और जाती है। परन्तु आंगनवाड़ी को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलनों का सहारा ही लेना पड़ता है । सम्मेलन मे आंगनवाड़ी के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 16 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने 54 सदस्यों की कमेटी का चयन किया। जिसमे इंदु तोमर को अध्यक्ष देवकुमारी को महासचिव, सुलोचना को कोषाध्यक्ष, बलजीत कौर, उषा, माया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। इसमे नारायनी, संगीता,विनीता को उपाध्यक्ष, और सह सचिव जस्वीर कौर, गुलाबी, वाहिदा को सह सचिव चुना गया । इसके इलावा रीना, प्रॉमिला,नीलम अंजू,लता, गुरजीत , लता बलजीत, रेखा, किरण, रेशम कौर, निर्मला आदि को कमेटी का सदस्य चुना गया ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।