कक्षा दसवीं के अक्षत ने 97.4 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दक्षिका 95.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही तथा हार्दिक श्रीवास्तवा ने 93.4 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
सोलन: CBSE ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा का परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम में सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा बारहवीं के आदित्य चौहान 94.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवा भारद्वाज 93.4 लेकर दूसरे स्थान पर रहे तथा आस्था शर्मा ने 92 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय के निदेशक तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी है। डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा कि गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उच्चतम स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। उनका परिश्रम हमें गर्व महसूस कराता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण क्षण में हम माता-पिता, शिक्षकों, और छात्रों का आभार व्यक्त करते हैं।