छड़ियों और वामन द्वादशी मेले के लिए नाहन नगर परिषद की तैयारियां पूरी

नाहन : : नाहन नगर परिषद ने छड़ियों और वामन द्वादशी के मेलों के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार दुकानदारों के लिए 8×8 फीट के कुल 26 प्लॉट बनाए गए हैं। ये प्लॉट नाहन के मुख्य डाकघर से लेकर झांसी पार्क, लालटेन चौक और पक्का तालाब तक के क्षेत्रों में स्थित हैं। इन प्लॉटों की बोली 1 लाख 25 हजार रुपये में लगी है, और इन्हें ठेकेदार के माध्यम से दुकानदारों को आवंटित किया जाएगा।

मेले के दौरान नगर परिषद ने विभिन्न प्रमुख स्थानों पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इनमें अग्रसेन चौक, लालटेन चौक, लखदाता पीर और पक्का तालाब के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। इस लाइटिंग का उद्देश्य मेले की रंगत को बढ़ाना है।

gugga mela nahan

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने लोगों और दुकानदारों से अपील की है कि वे मेले के दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखें। सफाई के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं, और नगर परिषद ने उम्मीद जताई है कि सभी लोग इसमें सहयोग करेंगे ताकि मेले का आयोजन साफ-सुथरा और सुरक्षित तरीके से हो सके।

नाहन में छड़ियों और वामन द्वादशी के मेले हर वर्ष एक दिन की अवधि के लिए आयोजित किए जाते हैं। ये मेले स्थानीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा हैं और इनमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं। नगर परिषद का प्रयास रहता है कि हर साल इन मेलों को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाए ताकि लोग मेले का पूरा आनंद ले सके।