नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। आईजीएमसी शिमला से पहुँची टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जाँच की।
बीएमओ स्वास्थ्य ब्लॉक धगेडा डॉ मनीषा अग्रवाल ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इस जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान मुख्य रूप से बहरापन को डायग्नोज करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए आईएमसी शिमला से एक विशेष टीम भेजी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के पहले दिन आज 20 लोगों को डायग्नोज करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन आस्था वेलफेयर सोसाइटी से जुड़े वरिष्ठ नागरिको की जाँच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है।