नाहन : ई-डिस्ट्रिक्ट का पोर्टल लगभग एक सप्ताह से आंख-मिचौली कर रहा है। इससे लोग आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खाता – खतौनी देखने व निकालने समेत कई काम नहीं करा पा रहे हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के कस्टमर केयर से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में कुछ बदलाव किया गया है और दूसरा इंदिरा गांधी महिला सम्मान योजना के लिए काफी ज्यादा तादात में लोग हिमाचली प्रमाण पत्र बनवा रहें है जिससे पोर्टल पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ा है।
पिछले कुछ दिनों में हिमाचली प्रमाण पत्र के लगभग 15000 आवेदन आये हैं । विभाग की तकनीकी टीम इसके लिए काम रही है और इसके जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। लेकिन एक सप्ताह से पोर्टल बंद चल रहा है। ऐसे में प्रमाण पत्र के लिए सीएससी, सेवा केंद्र व कम्प्यूटर सेंटर जाकर लोगों को वापस हो जाना पड़ रहा है। साइट बंद होने से किसी भी प्रकार का नया आवेदन नहीं हो पा रहा है। सीएससी के जिला प्रबंधक विकास कश्यप ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में कुछ बदलाव हो रहा है। इसे अपग्रेड किया जा चूका है। और यह जल्दी ही सुचारु रूप से काम करना शुरू कर देगी।