हिमाचल चयन आयोग ने JOA (IT) का परीक्षा परिणाम घोषित किया

शिमला: लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPSSC) ने आज पोस्ट कोड संख्या 817 JOA (IT) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। JOA (IT) परीक्षा परिणाम में 1375 उम्मीदवारों को उत्तीर्ण किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रश्नपत्र लीक मामले के बाद से ही ये परिणाम अधर में लटका हुआ था और परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यार्थियों द्वारा आंदोलन भी किया गया था। अभ्यर्थी शिमला में कई दिन भूख हड़ताल पर भी रहे।

चयन आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। यह परीक्षा 21 मार्च 2021 को हुई थी। एक लंबे समय के बाद आयोग ने JOA (IT) का परिणाम घोषित किया है। अब 1375 उम्मीदवारों को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए चयनित किया गया है।

परीक्षा परिणाम देखे

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।