धर्मशाला में हिमाचल की शानदार बैटिंग, अंकित कलसी ने जड़ा शतक

शिमला : धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को रणजी ट्रॉफी के मैच के दूसरे दिन हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले दिन 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन से आगे बढ़ते हुए हिमाचल ने दूसरे दिन की शुरुआत की। हालांकि, पहले सेशन में हिमाचल को दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने पड़े, जिससे टीम दबाव में आ गई। लेकिन इसके बाद अंकित कलसी ने अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया और टीम को संकट से उबारते हुए 171 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली।

Demo ---- Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

अंकित कलसी के साथ ऋषि धवन ने भी अहम पारी खेली और 70 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद, डागर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 41 रन की तेज पारी खेली। इसके साथ ही हिमाचल ने अपनी पारी को 436 रन पर 9 विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी , जिससे उन्होंने पुडुचेरी पर 351 रन की विशाल बढ़त हासिल की।

ankit kalsi

पुडुचेरी के गेंदबाज गौरव यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि अंकित शर्मा ने भी 2 विकेट हासिल किए। इस मजबूत स्कोर के बाद, दिन के खेल का अंत होते-होते पुडुचेरी का स्कोर 59 रन पर एक विकेट खो चूका है । हिमाचल से 292 रन पीछे होने के कारण पुडुचेरी पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

पुडुचेरी के अगले दिन संघर्ष करते हुए अपनी स्थिति सुधारने की आवश्यकता होगी। इस समय हिमाचल पूरी तरह से मैच पर हावी दिखाई दे रहा है और वह पारी की जीत के बेहद करीब हैं।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more